आज कल शादी-विवाह या अन्य किसी तरह के कार्यक्रमों में अलग-अलग तरह के व्यंजन परोसने की होड़ लग गई है। जिन्हें लोग ट्रेंडी फूड्स के नाम से जानते हैं। इस तरह के व्यंजनों को शादी की दावत में परोसने को लोग स्टेटस सिंबल मानने लगे हैं। खान-पान की अजीब विडियो आपको खूब सोशल मीडिया के अलग-अलग माध्यमों पर देखने को मिल जाएंगी। देखने में आपको यह व्यंजन काफी आकर्षक लग सकते हैं, लेकिन कभी-कभी ये हमारी जिंदगी को भी खतरे में डाल देते हैं। जिसका कारण है कि इन व्यंजनों को आकर्षक बनाने के लिए इनमें तरह-तरह के केमिकल युक्त पदार्थों का इस्तेमाल किया जाता है। हाल में सामने आई एक खबर के मुताबिक बेंगलुरु शहर में एक बच्ची की हालत नाइट्रोजन पान खाने से बिगड़ गई। बैंगलुरू की बच्ची की स्मोक पान खाने से पेट में छेद हुआ, लिक्विड नाइट्रोजन साइड इफेक्ट इन हिंदी..
Nowadays, there is a competition to serve different types of dishes in weddings or any other kind of functions. Which people know as trendy foods. People have started considering serving such dishes at wedding feasts as a status symbol. You will get to see many strange food and drink videos on different mediums of social media. You may find these dishes quite attractive to look at, but sometimes they also put our lives in danger. The reason for this is that to make these dishes attractive, various types of chemical substances are used in them. According to a recent news, the condition of a girl in Bengaluru city deteriorated after consuming nitrogen paan. Bengaluru Girl Smoke Paan Se Stomach Hole, Liquid Nitrogen Side Effects In Hindi..
#bengalurugirlsmokepaannews #bengalurugirlstomachhole #smokepaansideeffects #liquidnitrogensideeffects #bengalurugirlpetmeched
~PR.111~ED.118~